बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शत्रुघ्न के फैसले को सोनाक्षी का सपोर्ट, बोलीं- पहले ही छोड़ देना चाहिए था BJP

पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने के फैसले को सोनाक्षी ने सही ठहराया है. सोनाक्षी ने कहा कि कहीं खुश न होने पर वहां से निकल जाना ही बेहतर होता है. साथ ही उम्मीद जताई कि अब उनके पापा किसी प्रेशर में काम नहीं करेंगे.

Bihari Babu

By

Published : Mar 30, 2019, 1:42 PM IST

पटना/मुंबई: पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे. उनके इस फैसले से उनकी बेटी और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी सहमत दिख रही हैं. दबंग गर्ल ने कहा कि उन्हें यह फैसला लेने में काफी देर कर दी, काफी पहले ही ऐसा देना चाहिए था.



'कांग्रेस में अच्छा करेंगे'
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि कहीं खुश न होने पर वहां से निकल जाना ही बेहतर होता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस में रहकर उनके पिता बिना किसी दबाव में ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे.

'बीजेपी से नहीं मिला सम्मान'
एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची सोनाक्षी ने कहा कि उनके पिता शुरुआत से बीजेपी से जुड़े रहे. अटल जी, आडवाणी के वक्त से वे इसमें थे. मगर लेकिन पार्टी ने उन्हें वह इज्जत नहीं दी, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी. उसके हिसाब से उन्होंने देर कर दी. यह काफी पहले करना चाहिए था.

6 अप्रैल को कांग्रेस में शामिल होंगे
बताएं कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद 'शॉटगन' ने कहा था कि नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए वह अच्छे काम की शुरुआत पहले नवरात्रि को 6 अप्रैल से करेंगे. वे पटना साहिब से चुनाव भी लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details