पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा निर्विरोध रुप से बिहार विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए हैं. दोनों को निर्वाचन का प्रमाण पत्र चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक संजय अग्रवाल और सहायक निर्वाचन अधिकारी भूषण झा की मौजूदगी में दिया गया. विधान परिषद की 2 सीटें दो सदस्यों के निधन से रिक्त हो गई थी. दोनों सीटों के लिए बीजेपी और जेडीयू की ओर से 28 मई को नामांकन किया गया था.
संजय झा और राधा मोहन शर्मा निर्विरोध बने बिहार विधान परिषद के सदस्य
संजय झा और राधा मोहन शर्मा निर्विरोध रुप से विधान पार्षद बन गए है. दोनों ने 28 मई को नामांकन किया था. हालांकि ललन सिंह और पशुपति पारस सांसद चुने गए हैं. ऐसे में विधान परिषद की दो और सीटें फिर से रिक्त हो गई है.
मिल रही बधाई
संजय झा दूसरी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य बने हैं. उनका कार्यकाल 6 मई 2024 तक होगा. राधा मोहन शर्मा पहली बार विधान परिषद के सदस्य बने हैं, उनका कार्यकाल 6 मई 2020 तक होगा. संजय झा और राधा मोहन शर्मा के निर्विरोध चुने जाने पर जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने दोनों को बधाई दी है.
दो और सीटें हुई रिक्त
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा योजना परिषद के भी सदस्य रहे, लेकिन विधान परिषद के सदस्य चुने जाने से पहले ही 25 मई को ही योजना परिषद के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे से योजना परिषद के एक सदस्य का पद भी रिक्त हो गया है. वहीं बिहार विधान परिषद से ललन सिंह और पशुपति पारस सांसद चुने गए हैं. ऐसे में विधान परिषद की दो और सीटें रिक्त हो गई है.