बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ा सवाल: क्या RJD की समीक्षा बैठक में आज आएंगे तेज प्रताप ?

लोकसभा चुनाव में हार के बाद मंगलवार शाम आरजेडी की समीक्षा बैठक होने वाली है. हालांकि इस बैठक में तेज प्रताप यादव के शामिल होने को लेकर संशय बरकरार है.

तेज प्रताप यादव

By

Published : May 28, 2019, 10:32 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आज आरजेडी की समीक्षा बैठक होनेवाली है. इसमें शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी मंगलवार की सुबह पटना पहुंचे हैं. हालांकि, तेज प्रताप यादव को लेकर संशय बरकरार है. चुनाव के दौरान नाराज चल रहे तेज प्रताप क्या बैठक में शामिल होंगे.

नाराज हुए थे तेज प्रताप
लोकसभा चुनाव के दौरान सीट बंटवारे को लेकर तेज प्रताप नाराज हो गए थे. उन्होंने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार भी आरजेडी के खिलाफ उतारे थे. अपने प्रत्याशियों को तेज ने लालू-राबड़ी मोर्चा का उम्मीदवार बताया था. उन्होंने जहानाबाद से चंद्र प्रकाश को तो वहीं शिवहर से अंगेश को चुनावी अखाड़े में उतारा था.

तेज पर सवाल
आरजेडी की समीक्षा बैठक में तेज प्रताप यादव को लेकर सवाल भी उठ सकते हैं. जहानाबाद में आरजेडी उम्मीदवार ने जेडीयू प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी. आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव मात्र 1751 वोट से हार गए. उन्हें 33 लाख 3 हजार 833 वोट मिले. जबकि, जेडीयू के चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को 33लाख 5 हजार 584 वोट. पार्टी के कई नेता इस हार की वजह तेज प्रताप यादव को मानते हैं. क्योंकि, उनके प्रत्याशी चंद्रप्रकाश ने वोट काट लिए.

तेजस्वी से मनमुटाव!
छोटे भाई तेजस्वी से तो प्रत्यक्ष तौर पर तेज प्रताप ने कभी नाराजगी की बात नहीं कही है. लेकिन, कई बार उन्होंने तल्ख लहजे में कहा है कि उनके भाई गलत आदमियों से घिरे हुए हैं. सीटों को लेकर भी तेजस्वी से मनमुटाव की बात सामने आई थी. वहीं, तेज प्रताप को चुनाव प्रचार के दौरान हेलिकॉप्टर में तेजस्वी के साथ बैठने को भी नहीं मिला था. इसको लेकर भी तेज प्रताप नाराज हो गए थे. आरजेडी की समीक्षा बैठक के दौरान इनपर भी चर्चा हो सकती है.

छात्र विंग की बैठक
तेज प्रताप यादव ने 30 मई को आरजेडी के छात्र विंग की बैठक बुलाई है. इसको लेकर भी आरजेडी के अंदर कई तरह की बातें चल रही हैं. कुछ नेताओं का मानना है कि युवाओं के अंदर तेज अलग पहचान बनाना चाहते हैं. अपनी पैठ जमाने के लिए वे फिर से छात्रों के बीच खुद को उतारना चाह रहे हैं. इन सब कारणों से मंगलवार शाम को होनेवाली आरजेडी की समीक्षा बैठक में तेज प्रताप शामिल होंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details