बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज प्रताप को धमकी देने वाले का पता लगाकर जल्द भेजा जाए जेल- मनोज झा

सांसद मनोज झा ने धमकी मामले में सरकार पर हमला करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 3, 2019, 8:26 PM IST

पटनाः लालू प्रसाद यादव के बड़े और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को धमकी मिलने के बाद आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने इस मामले की तुंरत जांच करवाकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. सांसद मनोज झा ने धमकी मामले में सरकार पर हमला करते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किन्हें सुरक्षा के दायरे रखा है, जब उन्हें किसी की जान की कोई परवाह ही नहीं. तेजप्रताप पूर्व मंत्री और एक महत्वपूर्ण नेता के साथ लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं. उनको ऐसी धमकी मिलना एक बड़ी घटना है. जिसकी सरकार को फौरी तौर पर जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करने जरूरत है.

जांच की मांग

'बुरा होगा अंजाम'
बता दें कि मंगलवार की सुबह 10:37 पर तेज प्रताप के पीए के नंबर पर किसी ने फोन किया. उसने कॉल कर कहा कि 'उनके फैसले के विरोध में तेज प्रताप क्यों जा रहे हैं इसका अंजाम बुरा होगा' बता दें कि तेज प्रताप यादव ने पिछले सोमवार को नया स्टैंड लेते हुए लालू-राबड़ी मोर्चा बनाया है, और इसके तहत वह सारण से चुनाव लड़ने का मन भी बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details