'पाटलिपुत्र से हम ही चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी, मोदी जी फिर बनेंगे PM'
लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. एक और जहां विभिन्न राजनीतिक दलों में टिकटों के लिए आपाधापी मची है, वहीं हॉट सीट बनी पाटलिपुत्र पर इन दिनों कयासों का दौर चल रहा है. हालांकि बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने दावा किया है कि इस बार भी वे ही चुनाव जीतेंगे.
mp
पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र सीट पर अपनी प्रबल दावेदारी जताते हुए कहा है कि इन दिनों मीडिया में चल रही खबर अफवाह है. बिना आधार और ऑथेंटिक सूचना पर खबर वायरल की जा रही है, सच तो यही है कि मैं ही पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ूंगा.
रामकृपाल यादव ने कहा कि इस बार भी चुनाव में हमारे एजेंडे विकास के मुद्दे पर होंगे. पाटलिपुत्र सीट पर प्रबल दावेदारी करने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में पकड़ बनाने का दावा किया है.
हालांकि आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत लिए गए 2 गांव सोनमई और चंढोस में अभी भी कई काम बाकी रह चुके हैं. उन्होंने यह बात स्वीकार किया है संसदीय फंड की कमी के कारण कई काम रह गए हैं.
बीजेपी नेता ने कहा कि आज की स्थिति यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितना भी दावा कर ले, मगर सरकार एनडीए की ही बनेगी.
वहीं, राहुल गांधी पर आतंकवादी मसूद अजहर को 'जी' शब्द लगाकर जो बातें सामने आ रही है, उसको लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता जबाब देगी और पूरा देश गुस्से में है. क्योंकि आतंकवादियों को रिस्पेक्ट देने का क्या मतलब हो सकता है.