पटना: पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बाबा रामदेव ने पटनासाहिब सीट से रविशंकर प्रसाद की जीत की कामना करने के साथ-साथ चिराग पासवान को भी गोद में उठाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया.
गोद में उठाकर चिराग दो दिया आशिर्वाद
रविशंकर प्रसाद के नॉमिनेशन के लिए बाब रामदेव के साथ-साथ सुशील मोदी, चिराग पासवान और पार्टी के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे. इस दौरान बाब रामदेव ने जहां सभी नेताओं से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दी, तो वहीं चिराग पासवान को गोद में उठाकर उन्हें जीत के लिए अलग से बधाई देते दिखे.