बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिराग को गोद में उठाकर बाबा रामदेव ने दिया जीत का आशीर्वाद

बाबा रामदेव ने पटनासाहिब सीट से रविशंकर प्रसाद की जीत की कामना करने के साथ-साथ चिराग पासवान को भी गोद में उठाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया.

चिराग को गोद में उठाते बाबा रामदेव

By

Published : Apr 26, 2019, 9:15 PM IST

पटना: पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बाबा रामदेव ने पटनासाहिब सीट से रविशंकर प्रसाद की जीत की कामना करने के साथ-साथ चिराग पासवान को भी गोद में उठाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया.

गोद में उठाकर चिराग दो दिया आशिर्वाद
रविशंकर प्रसाद के नॉमिनेशन के लिए बाब रामदेव के साथ-साथ सुशील मोदी, चिराग पासवान और पार्टी के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे. इस दौरान बाब रामदेव ने जहां सभी नेताओं से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दी, तो वहीं चिराग पासवान को गोद में उठाकर उन्हें जीत के लिए अलग से बधाई देते दिखे.

चिराग को गोद में उठाकर बाबा रामदेव ने दिया जीत का आशीर्वाद

विजयी भव: रविशंकर प्रासद
पटना पहुंचे बाबा रामदेव ने विजयी भव: कह कर रविशंकर प्रासद की जीत की कामना की. साथ ही उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हर जाति के लोग रविशंकर प्रसाद को वोट दें. रविशंकर प्रसाद बहुत अच्छे इंसान हैं.

सभी पार्टियों से मेरे संबध अच्छे
उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं जाता हूं. यहां मैं व्यक्तिगत संबंधों के कारण आया हूं. मोदी जी से मेरे अच्छे संबंध हैं और सभी पार्टियों से मेरा संबंध अच्छा है. लेकिन वैचारिक मतभेद अलग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details