पटना: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने करमली चक के पास पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिये वृक्षारोपण किया.
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने वृक्षारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस, आम लोगों को बांटे पौधे
पर्यावरण दिवस के मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने आम लोगों के बीच पौधा वितरण कर लोगों को पर्यावरण की देखभाल करने का सन्देश दिया. साथ ही उन्होंने खुद वृक्षारोपण भी किया.
वृक्षारोपण करते प्रेम कुमार
आम लोगों के बीच पौधा वितरण
इस मौके पर उन्होंने पौधा वितरण कर लोगों को पर्यावरण की देखभाल करने का सन्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को जबतक स्वच्छ नहीं रखेंगे तबतक लोग भी स्वस्थ नहीं रह सकेंगे. इंसान सुरक्षित तभी हो सकता है जब पेड़-पौधों से लोगों का लगाव हो.
सभी से पौधारोपण की अपील
कृषि मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी अपने घरों के पास और छतों पर पेड़- पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं. तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा.