नई दिल्ली/पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर जबरदस्त हमला किया है. गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बहुत पहले से चरमराई हुई है. सिर्फ नीतीश कुमार के समय से ही नहीं बल्कि जगन्नाथ मिश्र, लालू यादव के समय से ही किसी ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया.
नहीं हुआ कोई बेहतर कार्य
गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने और कुर्सी पर बैठने की चिंता रहती है. बिहार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़ाने को लेकर कभी भी सरकार गंभीर नहीं दिखी. यही नहीं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में बिहार सरकार आज तक नाकाम साबित हुई.