बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरस्वती पूजा पर पंडालों का जायजा लेने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

सरस्वती पूजा के दौरान किसी तरह की हताहत ना हो वे इसलिए वे खुद पूजा पंडालों में पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

By

Published : Feb 11, 2019, 5:17 AM IST

पटनाः सरस्वती पूजा के मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने राजधानी कई पूजा पंडालो का निरीक्षण कर मां सरस्वती के दर्शन किए. पंडालो के साथ-साथ वे पटना के कई हॉस्टल भी पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए छात्रों से मुलाकात भी की.

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे राजधानी में घूम-घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. सरस्वती पूजा के दौरान किसी तरह की हताहत ना हो वे इसलिए वे खुद पूजा पंडालों में पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं. दलदली रोड स्थित पूजा पंडाल में पहुंचे गुप्तेश्वर पांडे ने लोगों से बिहार को अपराध मुक्त करने की अपील की.

पंडालों का निरीक्षण

गुप्तेश्वर पांडे ने सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग बाहर बिहार को बदनाम करते हैं, लेकिन यह वीरों और महापुरूषों की धरती है. इसको हमें सजाना-सवांरना है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार के युवा अपराधिक प्रवृतियों से दूर रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details