बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शकील अहमद से नाराज पार्टी आलाकमान, नामांकन वापस लेने के दिए निर्देश

कांग्रेस के दिग्गज नेता शकील अहमद ने मधुबनी से नामांकन किया है. इस फैसले से पार्टी आलाकमान नाराज है और उनसे नामांकन वापस लेने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है.

शकील अहमद

By

Published : Apr 18, 2019, 7:38 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे शकील अहमद मधुबनी से नामांकन कर चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस से सिम्बल मांगा हैं. ऐसा नहींम होने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने निर्दलीय और कांग्रेस की ओर से भी नामांकन किया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस उनके नामांकन से नाराज है.

नामांकन वापस लेने का निर्देश
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान ने उनसे नामांकन वापस लेने को कहा है. अगर वह नामांकन वापस नहीं लेंगे तो उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है. वैसे शकील अहमद चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनके समर्थकों का भी उनपर दबाव है. वह कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं.

संवाददाता शशांक कुमार की रिपोर्ट

शकील अहमद कांग्रेस के दिग्गज नेता
शकील अहमद कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वह बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक, सांसद, बिहार और केंद्र सरकार में मंत्री और दिल्ली, पंजाब के कांग्रेस प्रभारी के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वह चुनाव लड़ना चाहते लेकिन तब मधुबनी सीट राजद को मिली थी और शकील अहमद चुनाव नहीं लड़ पाए थे.

महागठबंधन ने VIP उम्मीदवार को उतारा
बता दें कि इसबार मधुबनी लोकसभा सीट महागठबंधन में मुकेश सहनी की पार्टी वीआइपी को मिली है. महागठबंधन ने मधुबनी से वीआइपी के बद्री पूर्वे को चुनावी मैदान में उतारा हैं. बीजेपी ने वहां अशोक यादव को उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details