बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कहा-धार्मिक उन्माद को दिया जा रहा बढ़ावा

कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल, बीजेपी 13 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर धार्मिक आयोजन करने जा रही है. इस पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने एतराज जताया है.

By

Published : Apr 12, 2019, 6:50 PM IST

कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत

पटना:बीजेपी रामनवमी के मौके पर धार्मिक आयोजन करने जा रही है. इस पर एतराज जताते हुआ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने चुनाव आयोग में बीजेपी और उन सभी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है जो ऐसे आयोजन में शामिल होते हैं.

13 अप्रैल को है आयोजन
प्रेमचंद्र मिश्रा का आरोप है कि 13 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर बीजेपी के कई नेता धार्मिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं. यह आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से उन सभी नेताओं पर कार्यवाही करने की मांग की है.

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा और बीजेपी नेता बाइट संजय टाइगर का बयान

बीजेपी के कई नेता हो रहे शामिल
प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि पिछले साल रामनवमी के मौके पर बिहार के कई जगहों पर हंगामा और बवाल हुआ था. इस बार भी रामनवमी के मौके पर बीजेपी के कई नेता इस आयोजन में शामिल होने वाले हैं. इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

बीजेपी ने किया इनकार
वहीं, इस मामले में बीजेपी ने कहा कि किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. फिर भी अगर किसी को लगता है तो वह चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा सकता है.

चुनाव आयोग करेगा तय
इस पर बीजेपी नेता संजय टाईगर ने कहा कि इस बारे में तो चुनाव आयोग ही बता सकता है कि किसी धार्मिक आयोजन में भाग लेना चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details