पटना : बिहार में सिपाही बहाली को लेकर हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने विधान परिषद में सवाल उठाया है. उन्होंने चुनौती दी है कि सरकार श्वेत पत्र जारी करे. हालांकि सरकार की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि बहाली में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है.
बिहार में सिपाही बहाली पर बवाल! कांग्रेस का चैलेंज, हिम्मत है तो श्वेत पत्र जारी करे सरकार
प्रेमचंद मिश्रा ने आरोप लगाया है कि 10,000 सिपाहियों की भर्ती हुई है, जिसमें नियमों का उल्लंघन करते हुए सबसे ज्यादा उम्मीदवार एक खास जिले से भर्ती कर लिए गए.
प्रेमचंद मिश्रा
इसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. बल्कि पूरी तरह से नियम और कानून के तहत बहाली हुई है. सदन में भी प्रेमचंद मिश्रा के सवालों के जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह पेश करें.