बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंदा, पहिए में फंसकर घसीटता रहा बच्चा

पटना में एक तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को रौंद दिया. जिसके बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. पूरा मामला खगौल कुर्जी मार्ग का है.

बच्चा Published 06-Mar-2019 21:14 IST mail print Fontincrease Fontdecrease दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार

By

Published : Mar 7, 2019, 9:30 AM IST

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को रौंद दिया. जिसके बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. पूरा मामला खगौल कुर्जी मार्ग का है. जहां एक बच्चा तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया.

कार ने बच्चे को इतनी जबरदस्त ठोकर मारी कि बच्चा कार के पहिए में फंस गया. जिसके बाद क्षत-विक्षत होकर बच्चे का शव सड़क पर बिखर गया. जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. वहीं हंगामे की वजह से कुर्जी जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह जाम हो गया.

बच्चा Published 06-Mar-2019 21:14 IST mail print Fontincrease Fontdecrease दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार

वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि 20 साल के उम्र के दो युवक चार पहिया गाड़ी से पाटलिपुत्र के इलाके में जा रहे थे. तभी इनके कार के नीचे एक बच्चा आ गया. उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी, जिस कारण बच्चे का शरीर क्षत-विक्षत होकर सड़क पर गिर गया.

सिटी एसपी ने बताया कि दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, और लगातार पूछताछ जारी है. वहीं घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details