पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को रौंद दिया. जिसके बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. पूरा मामला खगौल कुर्जी मार्ग का है. जहां एक बच्चा तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया.
तेज रफ्तार कार ने बच्चे को रौंदा, पहिए में फंसकर घसीटता रहा बच्चा
पटना में एक तेज रफ्तार कार ने एक बच्चे को रौंद दिया. जिसके बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. पूरा मामला खगौल कुर्जी मार्ग का है.
कार ने बच्चे को इतनी जबरदस्त ठोकर मारी कि बच्चा कार के पहिए में फंस गया. जिसके बाद क्षत-विक्षत होकर बच्चे का शव सड़क पर बिखर गया. जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. वहीं हंगामे की वजह से कुर्जी जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह जाम हो गया.
वहीं घटना की जानकारी मिलते हैं सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि 20 साल के उम्र के दो युवक चार पहिया गाड़ी से पाटलिपुत्र के इलाके में जा रहे थे. तभी इनके कार के नीचे एक बच्चा आ गया. उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी, जिस कारण बच्चे का शरीर क्षत-विक्षत होकर सड़क पर गिर गया.
सिटी एसपी ने बताया कि दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, और लगातार पूछताछ जारी है. वहीं घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है और मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटी हुई है.