बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला में महिलाओं ने थामा एक-दूजे का हाथ, DM ने कहा- भागीदारी के लिए धन्यवाद

बक्सर जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला का समर्थन कर बक्सरवासियों ने आने वाले भविष्य का समर्थन किया है. मौजूदा समय में पर्यावरण सबसे बड़ी समस्या है.

मानव श्रृंखला में महिलाओं ने थामा एक-दूजे का हाथ
मानव श्रृंखला में महिलाओं ने थामा एक-दूजे का हाथ

By

Published : Jan 19, 2020, 10:40 PM IST

बक्सर:जल जीवन हरियाली के तहत रविवार को प्रदेश में मानव श्रृंखला बनाई गई. इस दौरान बक्सर में 336.2 किलोमीटर लंबी श्रृंखला तैयार की गई. जिसमें तकरीबन 7 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया. आयोजन के दौरान महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली जिससे प्रशासनिक अधिकारी खुश नजर आए.

मौके पर मौजूद बक्सर जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला का समर्थन कर बक्सरवासियों ने आने वाले भविष्य का समर्थन किया है. मौजूदा समय में पर्यावरण सबसे बड़ी समस्या है. बिहार के लोगों ने इस समस्या से निपटने के लिए एक-दूसरे का हाथ थामा है जो कि सराहनीय है. वे उनका धन्यवाद करते हैं.

मानव श्रृंखला में सुरक्षाकर्मी भी हुए शामिल

सुरक्षाकर्मी भी हुए शामिल
बक्सर में बनी मानव श्रृंखला में सुरक्षाकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान बक्सर पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिक ने कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. खासकर एंबुलेंस और इमरजेंसी को छोड़कर सभी गाड़ियों को मानव श्रृंखला वाले रूट पर जाने से प्रतिबंध लगा दिया गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: '5 करोड़ लोगों ने बनाई 18 हजार किमी लंबी विश्वस्तरीय मानव श्रृंखला'

बनी विश्वस्तरीय श्रृंखला
रविवार को जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति के पक्ष में साथ ही दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन के लिए राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाई गई. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि मानव श्रृंखला में कुल 5 करोड़ 16 लाख 71 हजार 389 लोगों ने हिस्सा लिया. इन लोगों ने 18 हजार 34 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई. विश्वस्तरीय मानव श्रृंखला बनाने के लिए मुख्य सचिव ने बिहार वासियों को धन्यवाद और बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details