बक्सरः पूरे बिहार में अनलॉक 1 लागू हो गया है. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. अनलॉक 1 के बाद बक्सर रेलवे स्टेशन से लेकर शहर की सड़कों पर रौनक लौट आई है. ट्रेन के साथ- शहर में अन्य वाहन भी चलने लगे हैं. वहीं, ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को यात्रा करने से 2 घण्टा पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा. सम्बंधित स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत मिलेगी.
1.श्रमजीवी एक्सप्रेस
2.दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस
3.हावड़ा नई- दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
4.मुम्बई-पटना कुर्ला एक्सप्रेस
5.मुंबई-पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
6.पुणे-दानापुर पुणे एक्सप्रेस
ये सभी ट्रेनें 22 मार्च के बाद पहली बार बक्सर स्टेशन पर रुकेंगी. यात्रियों को नियत समय से 2 घण्टा पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर अपना थर्मल स्क्रीनिंग करवाना होगा. साथ ही चेहरे पर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही लोग यात्रा करेंगे.
क्या कहते हैं यात्री?
बक्सर स्टेशन पर पहुंचे यात्री राकेश कुमार ने दिल्ली रवाना होने से पहले बातचीत के दौरान कहा कि पिछले ढाई महीना से घरों में रहते-रहते घुटन सा होने लगा था.आज दो महीना बाद खुले आसमान के नीचे खुद को स्वतंत्र देख काफी खुशी महसूस हो रही है. साथ ही सभी से अपील भी करता हूं कि सरकार की जो गाइड लाइन है,उसका पालन करते हुए ही लोग यात्रा करें.
टेम्पू चालकों को हो रही परेशानी
अनलॉक 01 के पहले दिन लम्बे समय बाद शहर की सड़कों पर निकले ई-रिक्शा और टेम्पू चालकों ने बताया कि इस लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा ई- रिक्शा और टेम्पू चलाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. 2 महीने बाद जब गाड़ी लेकर सड़क पर आए हैं,तो पैसेंजर ही नहीं मिल रहा है. जो पैसेंजर बैठ रहे हैं. वह किराए को लेकर झगड़ा कर रहे हैं. 2 आदमी से ज्यादा बैठना ही नहीं है. जिसके कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है.