बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Buxar: तेज रफ्तार का कहर, सड़क दुर्घटना में महिला-पुरुष समेत दो की मौत, तीन घायल

बक्सर में सड़क दुर्घटना में महिला पुरुष समेत दो लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल और ऑटो में टक्कर मार दी. जिसमें दो की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में सड़क दुर्घटना
बक्सर में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jul 29, 2023, 7:23 AM IST

बक्सर:बक्सर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में आए दिनों सड़क दुर्घटना में असमय ही लोगों की जान चली जा रही है. उसके बाद भी गति पर ब्रेक लगाने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है. ताजा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-922 की है. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली के पास सड़क दुर्घटना में महिला पुरुष समेत दो लोगो की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

पढ़ें-Accident in Buxar: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में चाचा-भतीजे की मौत

तेज रफ्तार ने ली जान: घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बक्सर से आरा की तरफ एक बोलेरो तेज रफ्तार से जा रही थी. तभी साइकिल सवार 65 वर्षीय कन्हैया यादव को टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना के बाद वाहन चालक ने वाहन लेकर भागने के दौरान एक ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें गंभीर रूप से घायल सेमरा गांव निवासी 35 वर्षीय आशा देवी की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बोलोरो चालक वाहन को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या कहते है अधिकारी: मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि बोलेरो चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका. हालांकि वाहन को जप्त कर लिया गया है. उसके नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. तीनों घायलों को रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जंहा उनका इलाज चल रहा है.

"सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकल सवार को जोरदार टक्कर मार जिससे उसकी मौत हो गई. भागने के दोरान एक ऑटो में भी टक्कर मारी गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं."- बैजनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details