बक्सरः शहर के नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों पर आवारा पशुओं ने कब्जा जमा रखा है. जिसकी वजह से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. शहर के ज्योति चौक से लेकर पिपरपाती रोड, सत्यदेव मिल रोड और वीर कुंवर सिंह चौक तक इन पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बड़ा गौशाला होने के बाद भी इन्हें अब तक व्यवस्थित नहीं किया गया है.
बक्सरः शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं का कब्जा, बनी रहती है दुर्घटना की स्थिति
आए दिन सड़क पर दुर्घटना और जाम की स्थिति बनी रहती है. शिकायत के बाद भी नगर परिषद के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. शहर में बड़ा गौशाला है, जिसके लिए सरकार से राजस्व भी मिलता है, फिर भी इन पशुओं को गौशाला में नहीं रखा जाता है.
अधिकारी नहीं करते हैं कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन सड़क पर दुर्घटना और जाम की स्थिति बनी रहती है. शिकायत के बाद भी नगर परिषद के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. शहर में बड़ा गौशाला है, जिसके लिए सरकार से राजस्व भी मिलता है, फिर भी इन पशुओं को गौशाला में नहीं रखा जाता है.
आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने की पहल
एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया कि आवारा पशुओं को व्यवस्थित करने के लिए पहल की जा रही है. गौशाला में सीमित पशुओं के लिए ही खुराक की व्यवस्था है. इसके साथ ही कई स्थानीय लोग भी सड़कों पर अपने पशुओं को छोड़ देते है. इस वजह से अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती है. एसडीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर करवाई की जा रही है.