बक्सर: बिहार के बक्सर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है. घटना बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरुहा गांव की है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गये. दोनों तरफ से लाठी-डंडे के साथ-साथ गोलियां भी चलने लगी. इस मारपीट में एक व्यक्ति को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया. इस घटना के बाद फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है. घायल व्यक्ति ससुराल आया हुआ था. इसी बीच यह घटना हो गई. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है.
ये भी पढ़ें: Buxar Crime News: संपत्ति विवाद में चाचा ने भतीजे की मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
रास्ते के विवाद में चली गोली: घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बगेन गोला थाना क्षेत्र के बरुहा गांव में रामेश्वर चौधरी तथा अर्जुन चौधरी के बीच में रास्ते को लेकर पहले से विवाद चल रहा है. इसी विवाद में दोनों पक्ष बुधवार को एक बार फिर आमने-सामने आ गये. दोनों तरफ से लाठी-डंडों के साथ-साथ गोलियां भी चलने लगी. गोलियों की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग दहशत से भर गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन पुलिस लेट से पहुंची. समय पर पुलिस पहुंच जाती तो विवाद इतना नहीं बढ़ता.
"पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गांव में पुलिस कैम्प कर रही है."-मनीष कुमार, एसपी
पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार:घटना की पुष्टि करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गांव में भी पुलिस कैंप कर रही है. बता दें कि बक्सर पुलिस कप्तान क्राइम कंट्रोल को लेकर थानेदारों को सख्त हिदायत दे रहे हैं. उसके बाद भी कुछ थानेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूचना मिलने के बाद भी त्वरित कार्रवाई करने के बजाए टालमटोल करने में घंटों समय बिता देते हैं.