बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में जीत को लेकर NDA नेता उत्साहित, कहा- अबकी बार, 400 के पार

एनडीए के तीनों घटक दलों के नेताओं ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी नमो एनडीए की नैया को पार लगाएंगे.

एनडीए

By

Published : Apr 5, 2019, 12:38 PM IST

बक्सर: 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बक्सर में एनडीए में शामिल तीनों दलों के जिला अध्यक्षों ने एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अबकी बार, 400 के पार. नमो लगाएंगे एनडीए की नैया पार.

बक्सर से एनडीए उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे की जीत सुनिश्चित करने में लगे एनडीए के तीनों जिला अध्यक्ष पसीना बहा रहे हैं. तीनों क्षेत्र में जगह-जगह घूमकर सभाएं कर रहे हैं.

एनडीए के तीनों घटक दल के जिलाध्यक्ष

विपक्ष चुनावी मैदान से होगा बाहर
एनडीए नेताओं के तूफानी दौरे को लेकर इन नेताओं ने कहा कि इस बार एनडीए 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब होगी. 2014 के लोकसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी नमो एनडीए की नैया को पार लगाएंगे. इस बार के चुनाव के बाद विपक्ष चुनावी मैदान से ही गायब हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details