बक्सर:जिले के परिवहन अधिकारी ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भटक रहे लोगों की समस्याओं को देखते हुए. जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को 15 दिनों में पॉल्यूशन जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं. इससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
बक्सर: पेट्रोल पंपों पर मिलेगी प्रदूषण जांच की सुविधा, 15 दिन के अंदर खुलेंगे जांच केंद्र
जिला परिवहन अधिकारी मनोज रजक ने बताया कि पॉल्यूशन सेंटर खोलने के लिए 16 नए आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं. बताया कि जिले में पहले से ही तीन पेट्रोल पंपो पर पॉल्यूशन जांच की सुविधा उपलब्ध है.
पेट्रोल पंपों पर खुलेंगे पॉल्यूशन सेंटर
गौरतलब है कि नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लोगों को पॉल्यूशन की जांच कराने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, इसको देखते हुए जिला परिवहन अधिकारी मनोज रजक ने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को 15 दिनों के अंदर वाहनों के पॉल्यूशन जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं.
लोगों को मिलेगी राहत
मनोज रजक ने बताया कि पॉल्यूशन सेंटर खोलने के लिए 16 नए आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं. बताया कि जिले में पहले से ही तीन पेट्रोल पंपो पर पॉल्यूशन जांच की सुविधा उपलब्ध है. कहा कि 15 दिनों के अंदर जिले के सभी प्रखंडों में वाहन पॉल्यूशन जांच की सुविधा मिलने लगेगी. सभी पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन जांच की सुविधा उपलब्ध होने के बाद जहां लोगों को राहत मिलेगी. वहीं, दूरदराज के इलाकों से आने वाले लोग अपने ही क्षेत्र में पॉल्यूशन जांच करा सकेंगे.