बक्सर:देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि 2020 के रिकॉर्ड को भी 2021 में कोरोना ने तोड़ दिया है. कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता कर आगे की रणनीति बनाएंगे.
सितंबर 2020 में जहांकोरोनासंक्रमित मरीजों की संख्या 92 हजार थी. वह 2021 में संक्रमित मरीजों की संख्या 97 हजार पहुंच गई है, जो चिंता का विषय है. सभी लोगों को सावधान रहकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. तभी इस वैश्विक महामारी को नियंत्रित किया जा सकता है:अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय मंत्री