बक्सरःहोली के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी सेवा में तैनात स्वास्थ्य कर्मी पिछले 24 घंटे में 2 दर्जन से अधिक गंभीर मरीज के अस्पताल में आने से हैरान हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 20 सड़क दुर्घटनाएं, 5 मारपीट और गोली लगने से घायल मरीजों के आने से अस्पताल कर्मी भी परेशान हैं. अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई मरीजों को बनारस और पटना रेफर कर दिया गया, जबकि कईयों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
बक्सरः 24 घंटों में 2 दर्जन से भी अधिक मरीज गंभीर हालत में पहुंचे हैं सदर अस्पताल
पिछले 24 घंटों में सड़क दुर्घटना और मारपीट में घायल हुए 2 दर्जन से अधिक मरीज सदर अस्पताल पहुंचे हैं. अस्पतालकर्मियों के छुट्टी पर होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में दबाव बढ़ गया है.
24 घंटे में दो दर्जन से अधिक मामले
सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मौसम परिवर्तन होने के कारण पहले से ही मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है, लेकिन पिछले 24 घंटे में सड़क दुर्घटना और मारपीट के दो दर्जन से अधिक मामले आए हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को भी गंभीर रूप से घायल कई मरीज पहुंचे हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. जो गम्भीर रूप से घायल हैं, उन्हें रेफर भी किया जा रहा है.
छुट्टी पर हैं अस्पतालकर्मी
बता दें कि अस्पताल में भी होली की छुट्टी है. कई स्वस्थ्यकर्मी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में अस्पताल में जो भी कर्मी मौजूद हैं, उन्हें मरीजों के दबावों को संभालने में परेशानी हो रही है.