बक्सर: मोहर्रम पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने एक मैराथन बैठक की. जिसमें थाना स्तर से लेकर जिला स्तर तक विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए गए.
बक्सर: मोहर्रम में अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं, गिरफ्तार कर होगी कार्रवाई
बक्सर के पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सभी डीएसपी एवं थानेदारों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए. पुलिस कप्तान ने बताया कि 10 सितंबर को मोहर्रम का त्यौहार है. जिसको लेकर शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी थानों की पुलिस और साइबर ग्रुप अलर्ट है.
पुलिस और साइबर ग्रुप अलर्ट
इसी कड़ी में बक्सर के पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए. पुलिस कप्तान ने बताया कि 10 सितंबर को मोहर्रम का त्यौहार है. जिसको लेकर शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी थानों की पुलिस और साइबर ग्रुप अलर्ट है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा. सभी थाना प्रभारी और कर्मियों को इस दौरान ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है.
शांति का माहौल बनाये रखना चुनौती
गौरतलब है कि बक्सर में लगातार हत्या, रंगदारी और अपहरण की बढ़ रही घटनाओं के बीच शांति का माहौल बनाये रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. जिसको लेकर पुलिस पदाधिकारी आम लोगों से भी सहयोग करने की अपील करते दिख रहे हैं.