बक्सर:राजपुर विधानसभा सीट से राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला, ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार राजद विधायक शंभू यादव, जनतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार परमा यादव, बक्सर विधानसभा सीट से हिंदू समाज पार्टी के उम्मीदवार अश्विनी कुमार राय और निर्दलीय उम्मीदवार रामजी सिंह ने नॉमिनेशन पर्चा दाखिल किया.
गौरतलब है कि पहले ही चरण में बक्सर की सभी चार विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. एक अक्टूबर से लेकर 8 अक्टूबर तक नॉमिनेशन की तिथि निर्धारित किया गया है, लेकिन अब भी कई राजनीतिक पार्टी ने उम्मीदवारों का नाम घोषित नहीं किया है. जिसके कारण क्षेत्र की जनता टकटकी निगाहों से सोशल मीडिया और टेलीविजन पर निगाहें लगाई हुई है.
ददन पहलवान ने नहीं भरा पर्चा
जदयू से पत्ता कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में डुमराव विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे विधायक ददन पहलवान और लोजपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह नॉमिनेशन सेंटर पर जाकर यू-टर्न ले लिया. इन्होंने नॉमिनेशन पर्चा नहीं भरा. बक्सर 2020 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही चरण में बक्सर की चारों विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. कई राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन पर्चा दाखिल किया तो कई नॉमिनेशन सेंटर पर जाकर यू-टर्न ले लिया.
तीसरी बार लड़ेंगे परिवहन मंत्री संतोष निराला
अंबेडकर चौक पर पहुंचकर सबसे पहले राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें प्रणाम किया. उसके बाद ज्योति चौक पहुंचकर ज्योति प्रकाश के प्रतिमा पर और वीर कुंवर सिंह चौक पर वीर कुंवर सिंह का प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर सीधा अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करने के बाद राजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता तीसरी बार भी मुझे आशीर्वाद देगी, क्योंकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जो विकास की नई लकीरें खींच गई है. समाज के हर वर्ग के लोग में अमन-चैन और खुशहाली है. निर्भीक होकर समाज का हर वर्ग के लोग विकास की तरक्की कर रहे हैं.