बक्सरःबिहार में बिगड़ती विधि व्यवस्था को लेकर सत्तापक्ष विपक्ष के निशाने पर है. साथ ही विपक्ष सीएम की हरियाली यात्रा पर भी सवाल खड़े कर रहा है. वहीं, जेडीयू नेता नीतीश कुमार के बचाव में उतर गए हैं. विपक्ष के हमलावर तेवर पर पूर्व जेडीयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने आरजेडी के शासनकाल की तुलना में वर्तमान सरकार को कानून-व्यवस्था के मामले में बेहतर बताया है.
बक्सर के पूर्व जेडीयू जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने महागठबंधन नेताओं पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि इस देश में खराब शासन के लिए लालू और राबड़ी देवी के कार्यकाल को याद किया जाता है, जिसे जंगलराज की संज्ञा दी गई है. जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश सरकार के शासनकाल पर वही लोग सवाल खड़े कर रहे हैं, जिनके समय में अपराधी बेलगाम थे. वहीं, सुशासन की सरकार में अपराध करने वालों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचाती है.