बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किन्नर के प्यार में पागल हरियाणा का छात्र पहुंचा बक्सर, उठाया खौफनाक कदम

बक्सर के किन्नर ( buxar kinnar love story) के प्यार में हरियाणा का रहने वाला एग्रीकल्चर बीटेक का छात्र इस कदर पागल हो गया कि शादी से इनकार करने पर उसने खुदको आग लगा ली. आग लगाने के बाद युवक अपनी प्रेमिका किन्नर को भी पकड़कर आग लगाने की कोशिश कर रहा था. पढ़ें एक तरफा प्यार की पूरी कहानी..

buxar kinnar love story
buxar kinnar love story

By

Published : Jun 25, 2022, 8:34 PM IST

बक्सर:किन्नर के प्रेम में पागल हरियाणा (haryana youth sets himself on fire in buxar) के एग्रीकल्चर बीटेक के छात्र ने खौफनाक कदम उठाते हुए खुद को आग लगा ली. किन्नर (love with kinnar in buxar) के शादी करने से इनकार करने पर युवक ने खुद के शरीर पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. फिलहाल गम्भीर अवस्था मे सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले हरियाणा से हुसैनुद्दीन बक्सर आया था.

पढ़ें-युवक ने किन्नर को प्रेम जाल में फंसाकर कराया लिंग परिवर्तन, फिर ले उड़ा ढाई लाख रुपये

एक हफ्ते पहले हरियाण से आया था युवक:घटना के संबंध में बताया जाता है हरियाणा का रहने वाला एग्रीकल्चर बीटेक का छात्र हुसैनुद्दीन हजारों किलोमीटर दूर से चलकर एक सप्ताह पहले बक्सर के नवानगर पहुंचा था, लेकिन किन्नर प्रेमिका चांदनी अपने प्रेमी के साथ रहने को तैयार नहीं थी. युवक किन्नर को अपने साथ हरियाणा चलने कि लिए कह रहा ता लेकिन प्रेमिका किन्नर ना ही उसके साथ जाने को तैयार थी और ना उसे साथ रखने को.

खुद को लगायी आग!:दोनों के बीच तीखी बहस के बाद देखते ही देखते हुसैनुद्दीन ने खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और अपनी प्रेमिका को भी उस आग की लपटों में लेने की कोशिश करने लगा. चांदनी धक्का देकर युवक को भाग निकली. आसपास के लोगों की जब युवक पर नजर पड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

इंस्टाग्राम से हुआ था प्यार:मिली जानकारी के अनुसार जिले के डुमरांव अनुमण्डल के नवानगर प्रखण्ड अंतर्गत स्थानीय बाजार में कोलकता से आये हुए किन्नर कलाकारों के द्वारा जीविकोपार्जन के लिए शादी विवाह के मौके पर स्टेज प्रोग्राम किया जाता है. इसी दौरान हरियाणा के रहने वाला एग्रीकल्चर बी टेक के छात्र हुसैनुद्दीन इंस्टाग्राम के जरिये चांदनी और मुस्कान नाम के दो किन्नरों से संपर्क में आया. धीरे धीरे यह पहचान प्रेम में बदल गया. जिसके बाद हरियाणा का छात्र 17 जून को सैकड़ों किलोमीटर दूर से चलकर बक्सर पहुंच गया.

क्या कहता है छात्र:सदर अस्पताल में इलाजरत हरियाणा का रहने वाला छात्र हुसैनउद्दीन ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए चांदनी नामक किन्नर से उसकी जान पहचान हुई थी. धीरे-धीरे यह पहचान प्रेम में बदल गया और अक्सर उससे मिलने के लिए युवक हरियाणा से बक्सर आता था. इस बार भी 17 जून को चांदनी के बुलाने पर ही युवक बक्सर के नवानगर में पहुंचा था. युवक ने दोनों किन्नरों मुस्कान और चांदनी पर उसे जान से मारने के इरादे से जलाने का आरोप लगाया है. चांदनी किन्नर अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर उसके शरीर पर पहले पेट्रोल डाली और फिर दूसरे ने आग लगा दी जिससे वह पूरी तरह से झुलस गया है.

"चांदनी और मुस्कान को मैं दो तीन महीने से जानता हूं. पटना घूमने आया था तब जान पहचान हो गयी थी. मेरा सामान होटल में रह गया था. मैंने किन्नरों से कहा कि मेरा सामान रख लो. फिर मैंने कहा कि सामान लेने आ रहा हूं. सामान लेने आया तो एक किन्नर ने मेरे ऊपर में पट्रोल डाल दिया और दूसरे ने तीली जला दी. ऑटो वाला मुझे अस्पताल लेकर आया."- हुसैनुद्दीन, घायल छात्र

किन्नरों ने कहा- 'झूठ बोल रहा युवक': वहीं इस मामले को लेकर जब आरोपी किन्नर चांदनी और मुस्कान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छात्र का आरोप बेबुनियाद है. इंस्टाग्राम पर हम दोनों की पहचान हुई थी. पहले भी वह मिलने के लिए आता था. इस बार साथ रहने की जिद्द करने लगा. हमलोगों ने मना किया तो खुद ही आग लगाकर हमको भी जलाने की कोशिश करने लगा. उसे धक्का देकर किसी तरह हम भाग निकले.

"हम तो बाहर थे पार्टी से पैसा लेने गए थे तभी चांदनी फोन की. फोन पर उसने बताया कि लड़के ने खुदको आग लगा ली है. हमलोग डर गए. हमें फंसाने की कोशिश कर रहा है."- मुस्कान, किन्नर

"लड़के ने खुदको जलाया है और मुझे भी जलाने के लिए अपनी तरफ खींच रहा था. साथ चलने के लिए कह रहा था या साथ में रखने के लिए बार-बार कह रहा था. मना करने पर आग लगा लिया."- चांदनी, किन्नर

क्या कहते है प्रत्यक्षदर्शी:वहीं इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी नजमू खातून ने बताया कि यह घटना दिन के करीब 12 से 1 बजे के बीच की है. जब मैं छत पर कपड़ा सुखाने गई थी. उसी दौरान हरियाणा का रहने वाला छात्र पहले सिगरेट पी रहा था. उसके बाद खुद के शरीर पर पेट्रोल डालकर उसी सिगरेट से आग लगा लिया.

"लड़के ने खुद को आग लगायी थी. मैं अपने छत से देख रही थी. सिगरेट पी रहा था फिर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया. किन्नर को भी बाहों में पकड़ने की कोशिश करने लगा लेकिन वह धक्का देकर भाग निकला. कुछ ही देर बाद आसपास के लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया."-नजमू खातून,प्रत्यक्षदर्शी


"यह मामला आत्मीय संबंध का है. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जो भी बात सामने आएगी उसके अनुसार करवाई की जाएगी."- नीरज कुमार सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details