बक्सर: देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है और ये अब अंतिम रूप में है. इस बीच आज से 'हर घर तिरंगा'अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) की शुरूआत हो रही है. आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए बक्सर में भी लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा फहराएंगे. व्यवहार न्यायालय स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई.
ये भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga.. पटना के रौशन हिंदुस्तानी 17 सालों से बांट रहे तिरंगा, ऐसे हुए थे प्रभावित
राष्ट्रीय ध्वज हमारी स्वतंत्रता की पहचान:मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी स्वतंत्रता की पहचान है. यह हमलोगों का अभिमान है. हमारे मन में देश के प्रति सम्मान की भावना जगाता है. इसलिए हमें इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. इसी उपलक्ष्य में 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा अभियान पूरे जिले में चलाया गया है. इस अभियान में उन्होंने प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने घर, दुकान, कार्यालय के ऊपर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि यह हम सब के प्रदेश के लिए गौरव की बात है.