बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः हरियाली अभियान के तहत उर्जा संरक्षण पर हुई चर्चा

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जल जीवन हरियाली के साथ ही साथ ऊर्जा संरक्षण के दिशा में भी कार्य करने के लिए इस बैठक में दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में वार्ड पार्षदों और मुखिया के सहयोग से ऊर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Mar 3, 2020, 5:47 PM IST

बक्सरः बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'जल जीवन हरियाली' के प्रति लोगों को जागरूकर करने के लिए स्कूली बच्चों ने ग्रामीण इलाकों में रैली निकाला. वहीं, पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर समाहरणायलय सभागार जिलाधिकारी के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक की गई.

उर्जा संरक्षण पर चर्चा
बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से हरियाली कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया, जिसके बाद जिलाधिकारी अमन समीर ने सौर ऊर्जा संरक्षण विषय पर चर्चा की. जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली के साथ ही साथ ऊर्जा संरक्षण के दिशा में भी कार्य करने के लिए इस बैठक में दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में वार्ड पार्षदों और मुखिया के सहयोग से ऊर्जा संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. जिससे उर्जा का बचत किया जा सकेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

स्कूली बच्चों ने निकाली जागरुकता रैली
वहीं, कार्यक्रम के जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों की ओर से निकाली गई रैली की जिलाधिकारी ने सराहना की. इस दौरान शिक्षक विपिन कुमार ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण समाज के लिए जरूरी है. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, क्योकी जब जल और हरियाली होगी तभी जीवन में खुशहाली होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details