बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: DGP गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे गृह जनपद, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

डीजीपी ने पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली रिलेशन पर जोर देते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि वह जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर अधिक से अधिक आपराधिक घटनाओं को रोकने की दिशा में कार्य करें.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे गृह जनपद

By

Published : Nov 19, 2019, 6:49 PM IST

बक्सर: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर गृह जनपद बक्सर पहुंचे. अतिथिगृह पहुंचते ही डीजीपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीपी ने जिले में आपराधिक घटनाओं की समीक्षा के साथ ही अपराध में कमी लाने के लिए अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश भी दिए.

'युद्ध में जीत-हार दोनों लगती है हाथ'
डीजीपी ने पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली रिलेशन पर जोर देते हुए पुलिसकर्मियों से कहा कि वह जनता के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर अधिक से अधिक आपराधिक घटनाओं को रोकने की दिशा में कार्य करें. उन्होंने कहा कि पुलिस और अपराधियों के बीच निरंतर युद्ध चलता रहता है. युद्ध में जीत-हार दोनों हाथ लगते हैं. हमारे एसपी से सिपाही तक सभी अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई के लिए तत्पर हैं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे बक्सर

'साइबर क्राइम पर दें ध्यान'
गौरतलब है कि डीजीपी के बक्सर आने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी अधिकारियों ने जिला अतिथिगृह पहुंचकर डीजीपी का स्वागत किया. साथ ही बैठक में डीजीपी ने साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए भी पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details