बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: बक्सर में गुंडा परेड, SDPO ने गुंडों की लगाई क्लास, बोले- 'सुधर जाओ..'

बिहार के बक्सर में पुलिस ने गुंडा परेड कराया. इस दौरान SDPO ने सभी को सुधरने और समाज में सभ्य नागरिक की तरह रहने की हिदायत दी. एसडीपीओ ने इस दौरान सभी की क्लास लगाई. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में पुलिस ने गुंडा परेड कराया
बक्सर में पुलिस ने गुंडा परेड कराया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 7:31 PM IST

बक्सर में पुलिस ने गुंडा परेड कराया

बक्सर: बिहार में बक्सर जिले में बढ़ते अपराध को देखते हुए राजपुर थाना में गुंडा परेड (goonda parade in buxar) कराया गया. सदर एसडीपीओ गोरख राम के नेतृत्व में अपराधियों का गुंडा परेड कराया गया. इस दौरान जमानत पर जेल से बाहर आए बदमाशों को पुलिस ने जमकर क्लास लगायी. एसडीपीओ ने आचरण में बदलाव कर सभ्य नागरिक की तरह जीवन बिताने की हिदायत दी.

यह भी पढ़ेंःबिहार के बक्सर से लापता दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ बोकारो में बरामद, घर वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

सुधरने की हिदायतः राजपुर थाना में हुए गुंडा परेड की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए जेल से जमानत पर बाहर आने वाले तमाम छोटे बड़े अपराधियों को का परेड कराया गया है. हिदायत दी गई है कि वह अपने आचरण में बदलाव कर एक सभ्य नागरिक की तरह जीवन बिताएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस सुधरने का मौका देगी.

"जेल से जमानत पर छूटने वाले हत्या, लूट, डकैती और शराब तस्करी के वैसे सभी अभियुक्तों जिनका नाम गुंडा सूची में है, थाना बुलाकर गुंडा परेड कराया गया है. जिससे कि आगामी त्यौहारो में शांति व्यवस्था कायम रहे."-गोरख राम, एसडीपीओ

कई लोगों का नाम हटायाः गुंडा परेड के दौरान जांच के छह कैटेगरी बनाए गए थे, जिसमें हत्या, लूट, डकैती, शराब तस्कर, आर्म्स रखने वाला, चोरी करने वाले को चिह्नित किया गया था. जो बिल्कुल सक्षम नहीं है और जिनकी उम्र अधिक हो गई है, ऐसे लोगों का नाम एसपी के निर्देश पर हटा दिया गया है. पुलिस वैसे लोग जो समाज में अशांति फैलाने में लगे हैं, वैसे लोगो की सूची तैयार कर गुंडा पंजी में दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details