बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर मामला: कांग्रेस विधायक बोले- ये एनकाउंटर नहीं राजनीतिक हत्या

कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस एनकाउंटर नहीं नौटंकी कर रही है. सत्ता के इशारे पर विकास दुबे की राजनीतिक हत्या हुई है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jul 18, 2020, 10:28 PM IST

बक्सर: जिले में उत्तर प्रदेश के कुख्यात विकास दुबे एनकाउंटर मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस विधायक संजय तिवारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस एनकाउंटर नहीं नौटंकी कर रही है. सत्ता के इशारे पर विकास दुबे की राजनीतिक हत्या हुई है.

वहीं, उन्होंने कहा कि कई सफेदपोश के चेहरे से विकास दुबे नकाब हटा सकता था. लेकिन उससे पहले ही उसका एनकाउंटर कर दिया गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

योगी जी को करना होगा प्रायश्चित
कांग्रेस के सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों की उत्तर प्रदेश सरकार चुन-चुनकर हत्या करवा रही है. अपराधी के नाम पर आज नाबालिगों की हत्या हो रही है. सरकार अपनी पीठ थपथपाने में लगी है. मुन्ना तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर के नाम पर केवल नाटक कर रही है.

दुर्भाग्य है कि अजमल कसाब जैसे खूंखार आतंकवादी को कानून के तहत फांसी की सजा दी गई. लेकिन विकास दुबे का फैसला कानून नहीं वहां के सरकार और पुलिस ने कर दिया. आने वाले समय में योगी जी को प्रायश्चित करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details