बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, किया गया सम्मानित

बक्सर में महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला प्रशासन ने सभागार में महिलाओं को सम्मानित किया.

International Women Day
International Women Day

By

Published : Mar 8, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 8:00 PM IST

बक्सर: भारत समेत पूरे विश्व में आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन सरकार और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया है. इस कड़ी में समाहरणालय सभागार में भी महिलाओं के सम्मान में जिला प्रशासन के द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां समाज के हर वर्ग की महिलाओं को जिला प्रशासन के द्वारा आमंत्रित किया गया था. जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें:बिहार की पहली हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू की कामयाबी की दास्तां, समाज के तानों को झेलकर विश्व में लहराया परचम

कार्यक्रम में महिला सफाई कर्मी को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता दीपिका कुमारी ने कहा कि आज भी महिला खुलकर सांस नहीं ले पा रही हैं. क्योंकि समाज में भ्रष्टाचार और गंदगी फैल गयी है. आज महिला डरकर जीवन जी रही हैं.

कार्यक्रम में मौजूद लोग

ये भी पढ़ें:बोले RJD विधायक- महिलाओं के विकास के लिए गंभीर नहीं है सरकार, उन्हें सिर्फ वोट चाहिए

"स्वास्थ्य विभाग में सफाई कर्मी से लेकर आशाकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका और नर्स के साथ समान व्यवहार किया जाता है. समाज में सभी को समानता का अधिकार प्राप्त है. चाहे वह आम इंसान हो या खास"-शगुफ्ता जमील, स्वास्थ्यकर्मी

Last Updated : Mar 8, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details