बक्सर: पूरे देश में नवरात्रि धूमधाम से मनाई जा रही है. दुर्गा पूजा के समय हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो शहर में सजे मां के दरबार के एक बार जरूर दर्शन करे. हर कोई यह जानना चाहता है कि इस बार कौन सा पंडाल सबसे भव्य सजा है. ऐसे में जिले के नई बाजार मस्जिद के पास बनाया गया 'चन्द्रयान पंडाल' लोगों के लिए आकर्षण का केंन्द्र बना हुआ है.
पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
जिले में शक्ति स्वरूपा मां अंबा की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जा रही है. शहर में वैदिक मंत्रोच्चार गूंज रहे है. पूजा पंडालों में देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. मां अंबे के भजनों से शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाए गए है. नई बाजार मस्जिद के पास बनाया गया है पंडाल को चन्द्रयान-2 की तर्ज पर बनाया गया है. इस पंडाल का सौंदर्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
चन्द्रयान पंडाल' बना आकर्षण का केंन्द्र 'देशभक्ति की भावना जगाने के लिए बनाया गया चन्द्रयान पंडाल'
इस मामले पर आयोजक समिति के सदस्य जितेन्द्र कुमार का कहना है कि हमलोग हमेशा से इसी तरह के देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत पूजा पंडालो का निर्माण कराते है. इस बार चन्द्रयान-2 के तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसका उद्देश्य लोगों में इसरो के महान प्रयासों के प्रति जागरुक करना है.
बाहर से आए कारीगरों ने बनाया है पंडाल
चंद्रयान-2 के तर्ज पर बनाया गया यह पंडाल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. बताया जाता है कि इस पंडाल का निर्माण बाहर से आए कारिगरों ने किया है. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है. पंडाल पर बने प्रवेश द्वार श्रद्धालुओं के मन में देशभक्ति की भावना जगा रही है.
8 अक्टूबर को होगा समापन
बता दें कि इस बार नवरात्रि इस 29 सितम्बर को शुरू हुआ था. इस महोत्सव का समापन 8 अक्टूबर को होगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस बार का नवरात्रि 9 दिनों तक है जो बेहद फलदायी और शुभ माना जाता है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी और माता की विदाई घोड़े पर होगी.