बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: पैक्स चुनाव के नॉमिनेशन का पहला दिन, दर्जनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पहले चरण के लिए 26 नवंबर से 28 नवंबर तक नामांकन तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए 5 पंचायतों पर नॉमिनेशन टेबल बनाया गया है.

बक्सर
दर्जनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By

Published : Nov 26, 2019, 7:47 PM IST

बक्सर: जिले में होने वाले पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. बक्सर और इटाढ़ी प्रखंड में 9 दिसंबर से चार चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन का मंगलवार को पहला दिन था. पैक्स चुनाव को लेकर हो रहे नामांकन के पहले ही दिन दर्जनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बता दें कि इस दौरान काफी भीड़ रही.

वाहन पार्क करने की मनाही
पहले चरण के लिए 26 नवंबर से 28 नवंबर तक नामांकन तिथि निर्धारित की गई है. वहीं, प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए 5 पंचायतों के लिए एक नॉमिनेशन टेबल बनाया गया है. प्रशासन की ओर से बड़े वाहनों को नॉमिनेशन स्थल से दूर पार्क करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि नामांकन के लिए सामान्य कैटेगरी के उमीदवारों को 1 हजार, आरक्षित कोटे के उम्मीदवारों को 500 रूपए नॉमिनेशन शुल्क निर्धारित किया गया है.

दर्जनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन

'तीन नामांकन टेबल'
बक्सर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित मिश्रा ने बताया कि मंगलवार से नॉमिनेशन शुरू हो गया है. बक्सर प्रखंड में उम्मीदवारों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तीन नामांकन टेबल बनाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पहले चरण के लिए प्रत्याशी 28 नवंबर तक नॉमिनेशन कर सकते हैं. वहीं, बक्सर ब्लॉक में नामांकन करने पहुंचे खुटहा पंचायत के पैक्स प्रत्याशी गगन सिंह ने बताया कि मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद किसानों के हित में कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details