बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी, दहशत में लोग

नदी के किनारे फेंकी गई लाश उसी गांव के युवक की है. इटाढ़ी थानाध्यक्ष आलोक कुमार के मुताबिक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. अपराधियों ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए नदी किनारे फेंक दिया. वहीं, दूसरी लाश की पहचान नहीं हो पायी है.

buxar
buxar

By

Published : May 26, 2020, 6:01 PM IST

बक्सर:लॉकडाउन में कुछ दिनों के लिए अपराध में कमी देखी गई. लेकिन लॉकडाउन में ढील देने के साथ ही अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर की ओर चढ़ता जा रहा है. जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र से जहां दो लोगों का हत्या कर शव को अपराधियों ने अलग-अलग इलाकों में फेक दिया. एक ही थाना क्षेत्र से बरामद होने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.

इटाढ़ी थाना

जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवास गांव में कंचन नदी के समीप हत्या कर युवक का शव फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पहचान उनवास गांव के तारकेश्वर गुप्ता का पुत्र सुजीत गुप्ता के रूप में की गई है. परिजनों का कहना है कि युवक की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. फिर इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया, समझ में नहीं आ रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

स्थानीय लोग

दूसरे यवक की पहचान करने में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरा शव इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के बाहरी इलाके से बरामद किया गया है. इसकी जानकारी गांव के लोगों ने स्थानीय थाने को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि दूसरे शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. थाना अध्यक्ष आलोक कुमार के मुताबिक पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details