बक्सरःजिले में नवपदस्थापित डीएम अमन समीर ने आज बक्सर जिले की जमकर प्रशंसा की. योजनाओं के बारे के बात करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि डीएम के रूप में बक्सर में पहली पोस्टिंग होना मेरे लिए गौरव की बात है. धार्मिक और ऐतिहासिक दोनों ही दृष्टि से बक्सर काफी महत्वपूर्ण है. यहां पर्यटन के क्षेत्र में विकास की काफी संभावनाए है.
धार्मिक हो या फिर ऐतिहासिक, बक्सर का अपना एक अलग ही महत्व है. यही वजह है कि बक्सर को मिनी काशी के नाम से भी जाना जाता है. बक्सर, वह स्थान है जिसे महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि के अलावा राम और लक्ष्मण की शिक्षास्थली होने का गौरव प्राप्त है. यहां पतित पावनी गंगा के घाटों पर हमेशा कोई न कोई धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन होते रहते हैं. किन्तु बक्सर का विकास नहीं होने से पर्यटन की दृष्टि से भी बक्सर काफी पिछड़ता गया.