बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे बैंक से 11 लाख

घटना जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर औद्योगिक थाना के सोनबरसा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में हुई है. तीन की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार दिखा कर 11 लाख लूट लिए और आराम से फरार हो गए.

buxar
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक

By

Published : Dec 20, 2019, 2:46 PM IST

बक्सरः जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसला सातवें आसमान पर है. शायद यहीं कारण है कि अपराधी किसी भी घटना को अंजाम देने से डर नहीं रहे हैं. ताजा मामला बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र की है. जहां अपराधियों ने दिन दहाड़े सोनबरसा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी दिन के 11 बजे अपराधी बैंक में दाखिल हुए. अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बना लिया. बैंक कर्मियों को रूम में बंद कर दिया. जिसके बाद11 लाख रुपए लूट कर आसानी से फरार हो गए. वहीं, आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः बोले अजीत चौधरी- 'पूरे मुद्दे का राजनीतिकरण कर देश का माहौल बिगाड़ रहा विपक्ष'

हथियार के दम पर हुई लूट
दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना सुनकर काफी संख्या में लोग पहुंचे. आसपास के लोगों ने बताया कि इन दिनों बक्सर जिला में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. अपराधियों के बीच में पुलिस प्रशासन का डर-भय नहीं है. प्रत्यक्षदर्शी राधेश्याम यादव ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी हथियारबंद थे. हथियार के दम पर अपराधी आसानी के लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details