बक्सर:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले ही भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने चुनावी शंखनाद फूंका है. अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार की जनता शिक्षित और समझदार है. इस बार विपक्ष पूरी तरह से गायब हो जाएगा. पूरे बिहार में कमल ही कमल दिखाई देगा.
विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई. विपक्ष सीएए, एनआरसी और एनएनपीआर को मुद्दा बनाकर जनता के पास पहुंच रही है. वहीं, सत्ताधारी दल जदयू जल जीवन हरियाली और बीजेपी सीएए के समर्थन में कैंपेन चलाते हुए जनता के बीच पहुंच रही है.
अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बक्सर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
इसी क्रम में बक्सर पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव शंखनाद फुंकते हुए कहा कि बीजेपी के प्रचंड तूफान में विपक्ष तिनके की तरह उड़ जाएगा. पूरे बिहार में कमल ही कमल दिखाई देगा.
अश्वनी चौबे का चुनावी शंखनाद बीजेपी को मिली हार पर दी सफाई
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली करारी हार पर सफाई देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह तो जनता के हाथ में है कि किसे जीत दिलाती है और किसकी विदाई करती है. लेकिन, अब जनता इतनी शिक्षित और समझदार है कि वो कलम से लिखने वाले को ही अपना समर्थन देगी.
यह भी पढ़ें-CAA-NRC को लेकर तेजस्वी की प्रतिरोध यात्रा, सीमांचल से शुरुआत