बक्सर: लोकसभा चुनाव में सातवें चरण की वोटिंग के लिए आज नामांकन भरे गये. जिले के समाहरणालय में बीजेपी और राजद प्रत्याशी एक साथ नामांकन करने पहुंचे थे. महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह और एनडीए के उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने यहां बारी-बारी से अपना पर्चा दाखिल किया.
पर्चा दाखिल करने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने कहा कि भारत के संविधान में ऐसी व्यवस्था है कि कहीं ना कहीं दो खेल के खिलाड़ी भी एक जगह दिख जाते हैं. इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है. बक्सर में संविधान द्वारा की गई व्यवस्था की सारी सुविधा लोगों को मिले इसके लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा.
नामांकन करने पहुंचे अश्विनी चौबे और जगदानंद सिंह क्या बोले अश्विनी चौबे
वहीं दो प्रत्याशियों के एक साथ नामांकन में होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री और एनडीए उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हम सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ते हैं. इसलिए राजनीति के खेमा के लोग भी एक साथ आ जायें तो आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विरोधियों की हवा निकल जाएगी. हमारी लहर तो पूरे देशभर में कायम है.
किसने-किसने किया नामांकन
गौरतलब है कि सातवें चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद महागठबंधन से जगदानंद सिंह तो एनडीए से अश्विनी कुमार चौबे के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी ताफिर हुसैन और अरविंद कुमार पांडेय ने भी अपना नामांकन किया.