बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नितिन गडकरी से अश्विनी चौबे की मुलाकात, बक्सर से वाराणसी फोरलेन सड़क बनाने पर हुई चर्चा - केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बक्सर, भागलपुर एवं पटना सहित अन्य जिलों में प्रमुख रूप से सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चल रही परियोजनाओं की कार्य प्रगति पर चर्चा की.

नितिन गडकरी से मिलते अश्विनी कुमार चौबे
नितिन गडकरी से मिलते अश्विनी कुमार चौबे

By

Published : Feb 9, 2021, 8:33 PM IST

बक्सरःकेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बक्सर, भागलपुर एवं पटना सहित अन्य जिलों में प्रमुख रूप से सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चल रही परियोजनाओं की कार्य प्रगति पर चर्चा की. उन्होंने बक्सर के लिए उनका ध्यान गंगा नदी पर एक और पुल की ओर ध्यान आकर्षित किया.

पदाधिकारी कोदिया निर्देश
इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वासन दिया कि कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने बक्सर भागलपुर आदि में चल रहे कार्यों की निमित्त रूप से समीक्षा कर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे को भी अवगत कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.

ये भी पढ़ें- अधीर रंजन के आरोप पर बोले शाह, 'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू बैठे थे'

हुई विशेष चर्चा
बक्सर से वाराणसी फोरलेन पर विशेष चर्चा हुई. केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि बिहार राजमार्गों के मामले में काफी आगे रहेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बिहार का विशेष ख्याल रखने के लिए केंद्रीय राजमार्ग मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details