बक्सर:बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने राइफल और कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश राइफल के साथ अपराध की साजिश कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने बताई हुई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए एक रायफल और 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
बक्सर में राइफल और 20 कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के गुरुमंत्र का पुलिसकर्मियों पर असर दिखने लगा. अपराधियों को खदेड़ने में जुटी बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. राइफल कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ेंः बक्सर में कमरे से मिली युवती की लाश, परिजनों ने जताई आत्महत्या की आशंका
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अपराधी की पहचान दिलीप सिंह के रूप में की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति राइफल के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के चकरहसी गांव में छापेमारी कर दिलीप को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक राइफल और 315 बोर के 20 कारतूस बरामद हुए हैं.
अपराधियों पर नजरः गौरतलब है कि बक्सर पुलिस जमानत पर छूटकर बाहर आये अपराधियों पर नजर बनाये हुए है. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह की मानें तो बक्सर पुलिस अपराधियों एवं शराब माफिया का एक डेटा बेस तैयार कर रही है. जिसके आधार पर प्रत्येक सप्ताह गुंडा परेड कराने के अलावे पुलिस उनके रोज का दिनचार्या का लेखा जोखा रखेगी.