बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म, सभी बच्चे स्वस्थ

बारुण प्रखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 25 वर्षीय महिला ने 3 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है. बच्चा और जच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jun 17, 2020, 3:44 AM IST

औरंगाबाद:जिले के बारुण प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया है. सभी बच्चों का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से करवाई गई है. महिला और सभी बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

'जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ'
दरअसल, बारुण प्रखण्ड के बहुआरा गांव निवासी 25 वर्षीय महिला शकुंतला कुमारी को डिलीवरी पेने की शुरूआत हुई. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे बारुण सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स और एएनएम ने मिलकर इस क्रिटिकल केस को हैंडल कर सफलतापूर्वक नॉर्मल डिलीवरी करवाई. महिला और तीनों नवाजात पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

कोरोना ड्यूटी के कारण अस्पातल में नहीं थे डॉक्टर
बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण अस्पताल के चिकित्सकों को कोरोना में ड्यूटी लगाई गई है. जिस वजह से अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. हालांकि, प्रसूति कक्ष में एएनएम और नर्सों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया था. सफलता पूर्वक डिलिवरी कराने के बाद अस्पताल में मौजूद नर्स और एएनम ने बताया कि बच्चा और जच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं. बता दें कि 9 महीने में पैदा होने वाले औसत बच्चों का सामान्य वजन 2.5 किलो के आसपास होता है. लेकिन जुड़वा केस में बच्चों का वजन कम होता है. नॉर्मल डिलीवरी से जन्म देने के बाद मां और बच्चे सभी स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details