बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SP से मिलने पहुंची महिला ने खाया जहर, मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर

दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने एसपी कार्यालय के पास जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. घटना के बाद महिला को पुलिस कर्मियों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहत इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है.

Woman consumes poison
Woman consumes poison

By

Published : Mar 20, 2021, 10:53 PM IST

औरंगाबाद: जिले के समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय के समीप दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई न होने के कारण महिला ने जहरखाकर खुदकुशी करने की कोशिश की है. महिला द्वारा विषैला पदार्थ खाने के बाद समाहरणालय परिसर में अफरा तफरी मच गई. महिला को अचेत अवस्था मे एसडीपीओ अनूप कुमार और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने बेहत इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है. जहां महिला की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें -लखीसराय: पारिवारिक कलह के कारण महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
गौरतलब है कि रफीगंज थाना क्षेत्र के कडसरा निवासी महिला इंदु देवी ने रफीगंज थाने में 10 फरवरी को दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था. उक्त मामले में पीड़िता इंदु देवी ने अपने पति और ससुर सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था. लेकिन मामला के दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा अनुरूप कार्रवाई नहीं किये जाने से महिला परेशान थी और उसी मामले को लेकर एसपी से आज मिलने आई थी. लेकिन एसपी से मिलने के पूर्व ही महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश की.

महिला ने दहेज उत्पीड़न मामले में कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री तक फरियाद लेकर पहुंचने की बात बताई बावजूद इसके वह दर दर भटक रही है. महिला ने कहा कि वह अपने जीवन से ऊब चुकी है और अब जीना नहीं चाहती.

यह भी पढ़ें -अकबरपुर में महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

'पुलिस पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद'
एसपी सुधीर कुमार पोरेका ने बताया कि महिला का अपने पति के साथ डायवोर्स, मेंटेनेंस, बटवारा और 490A का मामला चल रहा है. फरवरी माह में ही मामले के संज्ञान में आते ही महिला के पति ससुर और देवर को रफीगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें उसके ससुर और देवर न्यायालय से जमानत पर हैं. महिला के द्वारा पुलिस पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. फिलहाल, महिला की स्थिति खतरे के बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details