औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में जमीन विवाद (Land dispute in Aurangabad) के कारण दो पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प (Violent clash between two groups in Aurangabad) हुई है. जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों की पहचान मो० मुस्ताख़ के पुत्र मो० इरशाद और इरशाद की पत्नी सबिला खातून एवं पुत्र मो० इबरार के रूप में की गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल (Aurangabad Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. मामला सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Mufasil police station area of Sadar block) के खैरा मिर्जा पंचायत के बहुआरा गांव की है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, पुलिस वाले जान बचाकर भागे
पूर्व से ही चल रहा था विवाद :बताया जा रहा है कि दोनों पट्टीदारों के बीच 6 कट्ठा जमीन के लिए पूर्व से ही विवाद चल रहा था. इसी क्रम में दूसरे पट्टीदार मोहम्मद मुस्ताक, मुस्तकीम जसीम एवं हासिम के द्वारा जमीन के चारों कोना पर पिलर गड़वाया जा रहा था. जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया. दूसरे पक्ष की ओर से सबिला खातून ने पिलर गाड़ने से मना कर दिया. मना करने के बावजूद पहला पक्ष पिलर गाड़ने पर अड़ा रहा और महिला के साथ बदतमीजी करने लगे. इस दौरान बीच बचाव करने गए पति एवं बेटे को लाठी-डंडे, खंती और धारदार हथियारों से जमकर पिटाई कर दी गई. मारपीट के दौरान दोनों पति पत्नी को दलदल में दबाकर पीटा गया.