औरंगाबाद:बिहार के औरंगाबाद में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक घर का चिराग बुझ गया. देव प्रखंड के बेढ़ना गांव में बधार में खेलने के दौरान डूडे हुए बिजली की तार में उलझकर एक किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान बेढना गांव निवासी लालमोहन भुंइया के 10 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, मोटर का तार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा
करंट लगने से किशोर की मौत: मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय मासूम उज्जवल कुमार गांव के बधार की तरफ गया हुआ था. जहां पहले से ही बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. जब किशोर ने तार को देखा तो उसे कुछ समझ में नहीं आया. उसे यह जानकारी नहीं थी कि तार में करंट दौड़ रहा है. उसी दौरान किशोर ने तार को उठाया और अपने मुंह मे ले लिया, तार के उठाते ही युवक गंभीर रूप से झुलस गया.
अस्पताल ले जाने के दौैरान हुई मौत: बधार में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद नगर थाना के एसआई रामएकबाल यादव मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मुखिया ने की मुआवजे की मांग: जन अधिकार पार्टी के नेता और मुखिया विजेंद्र यादव ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही बिजली विभाग पर क्षेत्र में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अधिकतर तारें जर्जर हो चुकी है, जिन्हें बिजली विभाग बदल नहीं रहा है. जिस कारण आए दिन मौत हो रही है.