औरंगाबाद: जिले के सदर अस्पताल में डीआर टीबी सेंटर की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और सिविल सर्जन डॉक्टर अकरम अली ने फीता काटकर किया. मौके पर जिला टीबी पदाधिकारी डॉक्टर रवि रंजन, डीपीएम मनोज कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.
औरंगाबाद सदर अस्पताल में डीआरटीबी सेंटर की शुरुआत, DM ने किया उद्घाटन
इस साल जनवरी से अक्टूबर तक टीबी के 51 मरीजों की पहचान की गई है. इन मरीजों को ₹500 प्रतिमाह पोषण राशि के रूप में मिल रहे है. जिससे से वे पोषण युक्त भोजन खा सकते हैं.
टीबी मरीजों के लिए अलग बेड की व्यवस्था
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि जिला सदर अस्पताल में टीबी के मरीजों के लिए टीबी वार्ड में चार बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें दो बेड पुरुषों के लिए और दो महिलाओं के लिए अलॉट किया गया है. जरूरत के अनुसार व्यवस्था में परिवर्तन भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि टीबी की बीमारी घातक है. ऐसे में टीबी वार्ड बनने से टीबी के मरीजों अलग रहेंगे. इससे बीमारी फैलने की उम्मीद नहीं रहेगी. वहीं, डॉक्टर की सलाह से टीबी मरीजों को दवा नियमित रूप से लेनी चाहिए.
जिले में है 101 टीबी के मरीज
गौरतलब है कि जिले में 101 टीबी के मरीजों की दवा चल रही है. इस साल जनवरी से अक्टूबर तक टीबी के 51 मरीजों की पहचान की गई है. इन मरीजों को ₹500 प्रतिमाह पोषण राशि के रूप में मिल रहे है. जिससे से वे पोषण युक्त भोजन खा सकते हैं.