बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: सूर्यनगरी देव में 4 दिवसीय छठ मेले पर लगा ग्रहण, कोरोना के कारण मंदिर बंद

औरंगाबाद जिले के देव स्थित विश्व प्रसिद्ध सूरज नगरी देव चार दिवसीय छठ मेले पर ग्रहण लग गया है. कोविड-19 प्रकोप के कारण मंदिर बंद किया गया. जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक सूर्य मंदिर और सूरजकुंड श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंध लगा दिया.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Apr 12, 2021, 3:54 PM IST

औरंगाबाद: ऐतिहासिक और पौराणिक सूर्यनगरी देव में इस दफा भी चैत्र में लगने वाले चार दिवसीय मेले पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है. कोरोनाकी दूसरी लहर में संक्रमितों की तेजी से बढ़ती तादाद के कारण जिला प्रशासन को ये फैसला लेना पड़ा है.

मंदिर में भी प्रवेश पर रोक

ये भी पढ़ें-बगहा: कोरोना संक्रमण को लेकर पर्यटन सेवा पर लगी रोक, जंगल में प्रवेश पर प्रतिबंध

प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
जिला प्रशासन ने इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है, ताकि लाखों की संख्या में यहां आकर छठ का अनुष्ठान करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो और वे अपने-अपने घरों पर ही आस्था के महापर्व छठ का अनुष्ठान कर सकें.

4 दिवसीय छठ मेले पर लगा ग्रहण

मंदिर में भी प्रवेश पर रोक
मंदिर में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. विश्व प्रसिद्ध देव का छठ मेला भी स्थगित कर दिया गया है. प्रख्यात देव सूर्य मंदिर में छठ व्रत करने लोग दूर-दूर से आते हैं. लगभग 10 लाख की संख्या में श्रद्धालु देव आकर सूर्य भगवान को अर्ध्य देते हैं. मगर कोरोना की वजह से इस बार सूर्य मंदिर पर ग्रहण लगता दिख रहा हैं.

कोरोना के कारण मंदिर बंद

ये भी पढ़ें-बिहार में बढ़ते कोरोना केस से रिक्शा चालकों की बढ़ी मुसीबत

''ये गाइलाइन 30 अप्रैल तक के लिए प्रभावी है. आसपास के जिलों के जिलाधिकारियों और समीपवर्ती राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के सभी जिलाधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है कि अपने जिले में इसकी सूचना आमलोगों को उपलब्ध करा दें, ताकि दूसरे राज्य से आने वाले श्रद्धालु परेशान न हों''- सौरभ जोरवाल, डीएम, औरंगाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details