बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू को जेल से छुड़वाएंगे, सृजन घोटाला और शेल्टर होम केस वालों को अंदर करवाएंगे'

मांझी ने जदयू पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू सृजन घोटाले के डर से बीजेपी की गोद में चली गई.

जीतन राम मांझी

By

Published : Apr 8, 2019, 5:16 PM IST

औरंगाबाद: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी सोमवार को औरंगाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने हम प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद्र के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जिले के गांधी मैदान में आयोजित इस सभा में उन्होंने बीजेपी और जदयू पर जमकर हमला बोली. हम प्रमुख ने कहा कि लालू से डरकर उन्हें जेल भिजवाया गया है.

मांझी ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू सृजन घोटाले के डर से बीजेपी की गोद में चली गई. मांझी ने कहा कि अगर दिल्ली में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो लालू यादव को जेल से छुड़वाने का काम किया जाएगा. वहीं, बिहार से नीतीश कुमार को निकाल दिया जाएगा.

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस
जीतनराम मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज गरीबों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उल्टी गंगा बह रही है. बिहार में सृजन घोटाले से लेकर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस के आरोपी खुले घूम रहे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनमत को धोखा देने का काम किया है. लालू को धोखा देकर वो बीजेपी की गोद में बैठ गए.

मंच पर जीतन राम मांझी

वोट की अपील
मांझी ने कहा कि औरंगाबाद की लाज को बचाने की जरुरत है, क्योंकि यहां 1952 से एक जाति का कब्जा है. इस बार उसे उखाड़ कर फेंक देना है और गरीब अतिपिछड़ा को जीता कर संसद में भेजना है. उन्होंने सभा में चौकीदार चोर है का नारा भी लगवाया. इस दौरान मंच पर तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details