औरंगाबाद: जिले के नगर परिषद एवं दाउदनगर नगर परिषद के द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. सैनिटाइजेशन कार्य उसी क्रम में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:कैमूर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
मशीन द्वारा किया जा रहा सैनिटाइजेशन कार्य
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शहर में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है. दाउदनगर नगर परिषद के नगर कार्यपालक पदाधिकारी, जमाल अंसारी द्वारा बताया गया कि वेहिकल मांउटेड फॉगिंग मशीन द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है. फिलहाल फॉगिंग का कार्य दाउदनगर बाजार से लेकर भखरुआ मोड़ चौक तक किया गया है. सैनिटाइजेशन के लिए ब्लीचिंग पाउडर सॉल्यूशन, नमक केमिकल का उपयोग किया जा रहा है.
शहर में रात तक चल रहा कचरा उठाव का कार्य
औरंगाबाद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कोविड 19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे सब्जी मार्केट, एमजी रोड, रमेश चौक, ओल्ड जीटी रोड इत्यादि का खास ख्याल रखा जा रहा है. सैनिटाइजेशन के साथ-साथ शहर के साफ-सफाई पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है. शहर में कचरा उठाव का कार्य भी रात्रि तक चल रहा है.