बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः रोटरी क्लब ने मानव श्रृंखला के समर्थन में निकाली बाइक रैली

रोटरी क्लब की ओर से निकाली गई रैली में सभी बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे. हेलमेट पहनने के साथ ही क्लब के सदस्यों ने समाज को सड़क सुरक्षा का भी संदेश दिया.

बाइक जुलूस
बाइक जुलूस

By

Published : Jan 16, 2020, 7:37 PM IST

औरंगाबादःजल जीवन हरियाली अभियान के तहत 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए जिले में रोटरी क्लब की ओर से बाइक जुलूस निकाला गया. ये जुलूस शहर के गेट स्कूल से शुरू होकर विभिन्न जगहों से होते हुए समाहरणालय के पास आकर समाप्त हुआ. इस मौके पर क्लब के सैकड़ों सदस्य ने रैली में हिस्सा लिया.

मानव श्रृंखला का समर्थन
रोटरी क्लब के एक सदस्य ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार की ओर से 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला का समर्थन करना है. उन्होंने कहा कि श्रृंखला के माध्यम से दहेज प्रथा का विरोध, शराबंदी का समर्थन, बाल विवाह जैसी कुरीतियों का विरोध और जल बचाने का संदेश देना है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
रोटरी क्लब की ओर से निकाली गई रैली में सभी बाइक सवार हेलमेट पहने हुए थे. हेलमेट पहनने के साथ ही क्लब के सदस्यों ने समाज को सड़क सुरक्षा का भी संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details